छपरा : छपरा नगर के दौलतगंज स्थित बाबा मक्केश्वर नाथ मंदिर में पिछले पांच दिनों से चल रहे कृष्ण झूला समारोह का समापन हो गया। इस दौरान शहर के सभी छोटे—बडे कालाकारों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियां दी। समापन के अवसर पर सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर एक भंडारा का भी आयोजन किया गया था। कहा जाता है बाबा मकेश्वर नाथ एक पौराणिक मंदिर है तथा जो भी श्रद्धालु यहां भगवान से दुआ मांगते हैं, उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस समारोह में अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया। समारोह के आयोजन में बढ़—चढ़कर हिस्सा लेने वाले रोटरी क्लब ने सभी कलाकारों को प्रोत्साहन के रूप में दिये जाने वाले मेडल तथा शील्ड की व्यवस्था की थी। जबकि भंडारा का भार ‘जायका’ रेस्टोरेन्ट ने उठाया। झूला महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन संध्या भी आयोजित की गयी जिसका संचालन मंदिर के सहयोगियों ने किया। कार्यक्रम का समापन मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्ना बाबा द्वारा किया गया।