इटाढ़ी में नाले से मिला हत्याकर फेंका गया किशोर का शव

0

बक्सर : इटाढ़ी थानांतर्गत बसुधर गांव के समीप सोमवार की दोपहर एक किशोर का शव नाले से बरामद किया गया। पानी से लबालब भरे नाले में शव मिलने की सूचना पुलिस के पास पहुंची तो अनहोनी की आशंका से वह सन्न रह गई। क्योंकि आज ही उसके पास बहुआरा गांव के एक किशोर के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गई थी। पुलिस वाले वहां तत्काल पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए बहुआरा के भृगुनाथ मिश्रा को सूचना दी गई। वे लोग आए तो शव की पहचान की गयी। अपने लापता पन्द्रह वर्षीय पुत्र दुर्गेश मिश्रा का शव देख भृगुनाथ मिश्रा व अन्य परिजन फफक पड़े। घर वालों के अनुसार रविवार को रक्षा बंधन के दिन दुर्गेश अपने मामा गांव भखवां गया था। लेकिन वहां शाम तक नहीं पहुंचा। फोन पर जब यह जानकारी परिवार वालों को मिली तो वे पूरी रात परेशान रहे। आखिर दुर्गेश बगैर कुछ कहे कहां चला गया। सोमवार की सुबह होते ही घर वाले ईटाढ़ी थाना पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई। हर बार की तरह पुलिस ने गुमशुदा का आवेदन लिया। लेकिन, प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। लेकिन कुछ घंटे बाद ही मिली इस सूचना ने पूरी तस्वीर ही बदल दी। शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसका गला दबा दिया है। क्योंकि उसकी आंखे बाहर आ गईं थी। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। लेकिन, किशोर के साथ ऐसा किसने और क्यों किया, इस प्रश्न का जवाब न परिवार के पास है न ही पुलिस के पास।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here