छपरा : जिला प्रशासन ने शहर में चिन्हित वेंडिंग जोन खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया है। पूर्व में चिन्हित की गई वेंडिंग जोन महमूद चौक कटहरी बाग, गांधी चौक गरखा ढाला रोड, दरोगा राय चौक को जिला प्रशासन ने पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया। यहां पूर्व से लगी गुमटियों को तथा छोटे—छोटे व्यवसाइयों द्वारा अतिक्रमित जगह को जेसीबी से खाली करा दिया गया। इसके लिए पूर्व में दी गई सूचना के आधार पर जिन दुकानदारों ने अतिक्रमित जमीन को खाली नहीं किया था, उनसे ऑन द स्पॉट फाइन करके जुर्माना भी वसूला गया। इस कार्य में लगे सदर सीओ पंकज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश से वेंडिंग जोन बनाने के लिए चिन्हित जमीन को खाली कराया जा रहा है ताकि मोना चौक से साहेबगंज चौक के बीच में रोड को जाम से मुक्ति मिल सके। विस्थापितों को वेंडिंग जोन में स्थापित किया जाएगा जिनकी संख्या 15 सौ से ज्यादा बताई जा रही है।