छपरा : सारण जिला वुशू एसोसिएशन की तरफ से स्थानीय एकता भवन में जिला स्तर की चौथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अवसर पर छपरा के पूर्व विधायक सुधीर कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा छात्रों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी। इस खेल के आयोजन में कई प्रखंडों से जूनियर तथा सीनियर कैटेगरी के बालक और बालिकाओं ने हिस्सा लिया। लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। वहीं निर्णायक की भूमिका में धीरज कुमार दिघवारा, कार्की जी छपरा व विनय कुमार ने अहम भूमिका निभाई। खिलाड़ियों को प्रदर्शन के अनुसार उन्हें उनका ग्रेड बताया गया। खेल के आयोजन में छपरा टुडे ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर छपरा जिला वुशू एसोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट विनय कुमार ने बताया कि इस खेल में कई तरह के ग्रेड हैं जिसमें लाठी, भाला और तलवार जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस खेल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के अभिभावक भी अपने बच्चों का प्रदर्शन देख काफी उत्साहित दिखे।