50 बच्चे मिड डे मील खाकर बीमार, अस्पताल में भर्ती

0

मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया कोठी मध्य विद्यालय में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां मिड डे मील का खाना खाने के बाद 450 बच्चे बीमार पड़ गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक कुछ बच्चों को खाने में मरी हुई छिपकली के अंश मिले थे। इसके बाद कुछ छात्रों ने पेट दर्द, जी मचलाने की शिकायत की और कुछ ने उल्टी करना शुरू कर दिया। बाद में 50 बच्चे बीमार हो गए। पुलिस सूत्रों ने भी बताया कि पुरनहिया कोठी मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों को उल्टियां होने लगी। सभी को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से 30 बच्चों को बेहतर इलाज के लिये मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here