जनधन खाताधारकों को सरकार की नई सौगात

0

पटना : केन्द्र सरकार आम आदमी का जीवन स्तर बेहतर बनाने में एड़ी—चोटी एक किये हुए है। इसी कड़ी में उसने अपनी जनधन योजना में आम लोगों को मिलने वाले लाभों को दोगुना कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे संबंधित एक ट्वीट भी किया है। इसके तहत जनधन खातों में ओवर ड्राफ्ट की राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 10000 कर दिया गया है। अर्थात अगर आपके खाते में कोई राशि नहीं है, तब भी खाता धारक 10000 रूपये बैंक से लोन ले सकता है। इसी सुधार के क्रम में बिना किसी शर्त के 2000 तक की राशि बैंक उपभोक्ता को दे सकते हैं। पुराने जनधन योजना के अनुसार रुपए कार्डधारकों को दुर्घटना बीमा योजना की राशि 1 लाख थी जिसे बढ़ाकर अब 2 लाख कर दिया गया है। इस योजना में बुजुर्गों का भी ख्याल किया गया है।
(राजीव राजू)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here