गोठवा नदी में डूबने से 4 किशोरों की मौत

0

नालंदा : नालंदा जिला मुख्यालय से सटे रहुई ब्लॉक के पैसौर गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब चार बच्चों के डूब जाने की सूचना पहुंची। गांव के कुछ किशोर स्नान करने के लिए गोठवा नदी में गए हुए थे। नहाने के क्रम में एक किशोर डूबने लगा जिसे बचाने के लिए तीन और किशोर नदी में उसकी ओर बढ़े। लेकिन वे सभी गहरे पानी में चले गये तथा चारों की डूबने से मौत हो गई। काफी हो-हल्ला के बाद स्थानीय गोताखोरों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चारों शवों को निकालने में सफलता प्राप्त की। बताते चलें कि मृतकों की पहचान सुमित पटेल उर्फ रोबिन कुमार, पिता धनंजय कुमार, ऋतिक कुमार पिता, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, पिता मणि प्रसाद उर्फ मृत्युंजय कुमार और विकास कुमार, पिता मुनेश्वर प्रसाद के रूप में की गई है। पैसौर मुखिया व रहुई मुखिया संघ अध्यक्ष उपेंद्र कुमार उर्फ़ पप्पू मुखिया ने बताया कि सभी ग्रामीण स्नान करने के लिए नदी में गए हुए थे। नदी के बीच में बने गड्डे में बच्चे चले गए और उनकी मौत हो गई। वहीं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि बालू माफिया के द्वारा अवैध खनन के कारण नदियों में बालू निकालने के बाद गड्डे छोड़ देने से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
कुमुद रंजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here