नवादा : नवादा जिले में उत्पाद विभाग की टिम ने रजौली थाना के करीगांव मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक वाहन से 50 हजार का दारू जब्त किया है। पुलिस को देख कर वाहन चालक ने गाड़ी घुमाकर भागने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मुस्तैद उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार ख़लीफ़ा की टीम ने गाड़ी का लगभग 8 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद सीमरकोल से धमनि की तरफ़ जाने वाली जंगली सड़क पर उसे जा पकड़ा। हालांकि २ कारोबारी वाहन से कूद कर भागने में सफल रहे।
वाहन की तलाशी ली गई तो डिक्की में 1000 पीस झारखंड निर्मित देशी पाउच बरामद किया गया।
उत्पाद निरीक्षक विनोद ख़लीफ़ा ने बताया कि वाहन में भौर निवासी अवधेश कुमार उर्फ़ टमाटर यादव व चितरकोली निवासी प्रमोद कुमार सवार थे। वे देशी शराब लदे वाहन को छोड़ कर भागने में सफल रहे। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।