हाजीपुर : बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के मुर्तजापुर डुमरी गांव में एक वृद्ध की दो दिनों पूर्व हुई हत्या से भड़के परिजनों ने रविवार को आरोपितों के 12 घरों में आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुर्तजापुर डुमरी गांव में शुक्रवार को दो बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गये 60 वर्षीय नागेन्द्र पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। इस सिलसिले में पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।
सूत्रों ने बताया कि नागेन्द्र की हत्या से आक्रोशित उसके समर्थकों ने मुर्तजपुर डुमरी गांव निवासी राज नारायण सहनी और जय राम सहनी समेत 12 लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके घरों में आग लगा दी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।