उर्दू प्रा. विद्यालय में व्यस्क शिक्षा केंद्र शुरू

0

छपरा : सारण रोटरी इंडिया के अंतर्गत एडल्ट लिट्रेसी का एक केंद्र उर्दू प्राथमिक विद्यालय, साढा नवाजी टोला में खोला गया। इसमें कुल 20 महिलाओं ने नामांकन लिया। लिट्रेसी मिशन के चेयरमैन व पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर शहज़ाद आलम ने कहा कि यह केन्द्र आपके लिए खोला गया है। यहां आकर आप पढ़ लिखकर दुनिया की हर चीजों को समझ सकेंगे। प्रतिदिन सेन्टर पर आकर तालीम प्राप्त करें। अध्यक्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय ने कहा कि जब तक आप पूरी तरह से पढ़ना लिखना नहीं सिख जाते तब तक आप केन्द्र का पूरा उपयोग करें। समय—समय पर हम रोटेरियन यहां आकर आपका मनोबल बढ़ाते रहेंगे। आप में भी बहुत से ऐसे हुनर हैं, जिसे उभारने का कार्य रोटरी क्लब करती है। आप अगर आप शिक्षित हो जाएंगे तो किसी भी क्षेत्र में आप कार्य कर सकते हैं। आप अपने आप को सिर्फ घर के कामों तक सीमित नहीं रखें। कुछ समय निकाल कर पढ़ना सीखें। पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर राकेश प्रसाद ने कहा कि पोलियो के बाद अब रोटरी का अगला मिशन साक्षरता पर ही टिका है। देश का हर व्यक्ति साक्षर हो यही प्रयास रोटरी कर रही है। उन्होंने रोटरी इंडिया लिट्रेसी मिशन के अंतर्गत आने वाले योजनाओं के बारे में भी बताया। क्लब की तरफ से कॉपी, कलम तथा पुस्तकें भी भेंट की गई। इस मौके पर सचिव पुनितेश्वर, पूर्व सचिव रोटेरियन केजे वर्मा, विद्यालय की शिक्षिका तरन्नुम ने भी अपने अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here