छपरा : सारण जिले के गढ़ का अंचल परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने सरेआम आत्मदाह की कोशिश की। अंचल अधिकारी के बॉडीगार्ड एवं अन्य कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया पर वह युवक माना नहीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि मुखिया संघ के प्रखंड तथा थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद के दल—बल के साथ मौके पर पहुंच गए व उसकी जान बचाई। उक्त युवक की पहचान गुड्डू सिंह हरपुर गांव निवासी बतायी जाती है।जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पहले उसने अपनी जमीन बेची थी। खरीद की शर्त के अनुसार जमीन का दाखिल खारिज करा कर देना गुड्डू सिंह का काम था। लेकिन दाखिल खारिज के लिए गुड्डू सिंह पिछले 3 वर्षों से चक्कर लगाते—लगाते थक चुके था। अंचल कार्यालय द्वारा उससे रुपये मांगे जा रहे थे, जबकि पूर्व के अंचलाधिकारी मामले पर टालमटोल करते रहे। इस सबसे आजिज आकर उसने इस तरह का कदम उठाया। वहीं अंचलाधिकारी का कहना है कि भूस्वामी को नोटिस भेज कर उसे अपना पक्ष रखने को कहा गया था, अन्यथा एकतरफा फैसला देने की बात कही जा रही थी। युवक का कहना है कि सारे कागजात देने के बाद भी दाखिल खारिज नहीं की जा रही है। पूर्व में डीसीएलआर द्वारा भी अंचल कार्यालय को अग्रेतर कार्रवाई के लिए पत्र भेजा जा चुका था लेकिन अंचल कार्यालय द्वारा हमेशा कोई न कोई बहाना बनाकर उसमें पेंच फंसा दिया जाता है। अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि जिस जमीन के दाखिल खारिज की बात कह रहे हैं वास्तव में वह जमीन उनकी है ही नहीं। वह जमीन उन्होंने बेच दिया है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। विक्रेता का जमीन पर कब्जा भी नहीं है, रिश्वत मांगने का आरोप पूरी तरह गलत है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity