तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह

0

नवादा : नवादा जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें बच्चों ने उत्साह के साथ शिरकत की। नरहट प्रखंड क्षेत्र के स्कूली छात्र छात्राओं का प्रखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तरंग का भव्य उद्घाटन बीइओ विद्यानंद ने नारियल फोड़ कर किया।

नरहट में गारो बिगहा संकुल का दबदबा

100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में संदल कुमार नरहट संकुल, नाजनी प्रवीण शेखपुरा संकुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी तरह 200 मी. दौड़ में राहुल कुमार बरहवट्टा संकुल, पूजा कुमारी, 400 मी. में मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, त्रिपुरारी कुमार तथा कु. मुस्कान गारो विगहा संकुल, डीस्कस थ्रो में विपुल कुमार तथा निलम कुमारी गारो विगहा संकुल को प्रथम स्थान मिला। प्रथम, द्वतीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद कर रहे थे। मौके पर मुकेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, रतन लाल, रविन्द्र कुमार, बिन्दु कुमारी, बीआरपी सुरेन्द्र प्रसाद, गणेश कुमार, मो.सफदर खां, समन्वयक रामानुज सिंह, शारदा कुमारी, सच्ची कुमारी विजय, गोपाल राजवंशी सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

swatva

पकरीबरांवा : सचिन व कंचन ने मारी बाजी

पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय के खेल मैदान परिसर में तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हीरा शाह, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज साव, उप प्रमुख दिनेश सिंह, दक्षिणी ग्राम पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण चौहान, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, बीआरपी अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 100 मीटर दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अटारी का सचिन प्रथम तथा बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय पोकसी से कंचन कुमारी ने प्रथम तथा 200 मीटर रेस में मध्य विद्यालय डुमरी के विकी कुमार तथा मध्य विद्यालय डुमरामां की छात्रा खुशी कुमारी तथा 400 मीटर दौड़ में बादल एवं अनु कुमारी ने सफलता हासिल की। 400 मीटर रिले दौड़ में अनीश एवं पुष्पा, डिस्कस थ्रो में मुकेश कुमार एवं चांदनी कुमारी, शॉटपुट में पुष्पा कुमारी एवं पिंटू कुमार को चयनित किया गया। लंबी कूद में सचिन एवं शिवानी कुमारी, ऊंची कूद में सुभाष कुमार एवं खुशी कुमारी का चयन किया गया। मौके पर शिक्षक निरंजन कुमार, सूर्यदेव यादव, अशोक कुमार, अंशु माला, अरुण कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, कुमारी रंजना सहित सैकड़ों प्रतिभागी व दर्शक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here