बारिश से नवादा झील में तब्दील, किसान खुश

0

नवादा : जिले में पूर्वा नक्षत्र के प्रवेश के साथ पिछले दो दिनों से प्रतिदिन देर शाम से हो रही बारिश ने नवादा शहर को झील में तब्दील कर दिया है। हालांकि इस बारिश से जहां भूगर्भीय जलस्तर में लगातार सुधार हो रहा है तो धान की मुरझा रही फसलों में भी जान आ गई है। खेतों में नमी आने से किसान खाद डालने में जुट गये हैं। ऐसे में खाद के मूल्य में बृद्धि होनी आरंभ हो गयी है।
दूसरी ओर लगातार बारिश से नगर परिषद की पोल भी खुल गई है। नगर में जगह-जगह जलजमाव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। अस्पताल परिसर में जलजमाव से रोगियों व उनके परिजनों का वहां जाना मुश्किल हो रहा है। समाहरणालय भी जलजमाव से अछूता नहीं है। ऐसे में लोग नगर परिषद को कोस रहे हैं।
जलजमाव का आलम यह है कि लोग ई रिक्शा का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में उन्हें अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। लेकिन उनके पास इसके अतिरिक्त कोई विकल्प भी नहीं है। पानी के रूकते ही वाहनों का परिचालन एकाएक आरंभ होने से दुकानदारों की परेशानी बढ़ जाती है। वाहन परिचालन से उड़ने वाले पानी के छींटे दुकानों के भीतर तक पहुंच जा रही है।
परिषद द्वारा प्रति वर्ष नाली का निर्माण कराया जाता है। लेकिन अव्यवहारिक रूप से निर्माण कार्य कराये जाने के कारण इसका लाभ नगरवासियों को नहीं मिल पा रहा है। इससे संबंधित अधिकारियों व अभिकर्ताओं को लाभ मिल रहा है जबकि नगरवासियों को जलजमाव से जूझना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here