गया डीएम ने पितृपक्ष मेला की तैयारी परखी

0

गया : बिहार के गया में आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला 2018 लेकर जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने शनिवार को एक बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सिविल सोसायटी के सदस्यों को कहा कि पूर्व की भांति समितियों में सिविल सोसाइटी तथा पंडा समाज से एक-एक व्यक्ति को नामित किया जाएगा ताकि बेहतर समन्वय से मेला को संपन्न कराया जा सके। समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण भी किया जा रहा है। इस बार पितृपक्ष मेला का आयोजन और भी बेहतर किया जा सके, ऐसी हमारी कोशिश है। उन्होंने संवाद सदन के सदस्यों से कहा कि सभी वेदियों एवं उनके समीप के स्ट्रक्चर की रंगाई-पुताई कराएं और घाट की व्यवस्था कर ली जाए। नगर निगम द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई की जाएगी और कचरा से कंपोस्ट बनाना भी प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला के अवसर पर जो श्रद्धालु आ रहे हैं उन्हें बेहतर सुविधा मिले और उन्हें कम से कम कष्ट हो ताकि वह वापस जाएं तो गया जिला का स्मरण साथ लेकर जाएं और दूसरों को यहां आने को प्रेरित भी करें। सफाई कमिटी में मनी लाल बारीक, आवासन समिति में बृज नंदन पाठक, जल आपूर्ति स्वच्छता समिति में शशि कुमार शिशु, सड़क नल समिति में अमरनाथ ढोकरी, स्वास्थ्य समिति में शिव बचन सिंह को नामित किया गया है।
बैठक में सिविल सोसायटी की ओर से उपरोक्त सभी लोगों ने अपने—अपने सुझाव दिए तथा सभी समितियों के नोडल पदाधिकारियों ने अपने—अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने अंत में कहा कि रेलवे के साथ भी बैठक की जा चुकी है। उनके द्वारा भी सड़क निर्माण, फुट ओवर ब्रिज चालू करने, वाहन पार्किंग, सौंदर्यीकरण हेतु सहमति दी गई है। इसके अतिरिक्त ट्रेन परिचालन, अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था करने को कहा गया है। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को आई कार्ड में एवं सभी सफाई कर्मी को पीला जैकेट में रखने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here