टप्पेबाजों ने उड़ाये बीएसएफ जवान के 50 हज़ार

0

नवादा : नगर थाना क्षेत्र में झपटमार गिरोह की सक्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ताजा मामला विजय बाजार कृष्णा होटल केक पैलेस के पास का है जहां गिरोह के सदस्यों ने बीएसएफ जवान से 50 हजार रुपये उड़ा लिया। इस बाबत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

बताया जाता है कि झारखंड के सतगांवा प्रखंड मुख्यालय का रहने वाला बीएसएफ जवान भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर घर वापस लौट रहा था। कृष्णा केक पैलेस विजय बाजार के पास पहुंचते ही अपाची मोटरसाइकिल पर सवार गिरोह के दो युवकों ने उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया व भाग निकले। जवान ने तत्काल नगर थाने को सूचना दी।

swatva

मालूम हो कि इसके पूर्व भी नगर में इस गिरोह द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। लेकिन अब तक गिरफ्तारी तो दूर गिरोह के सदस्यों का पता तक लगाने में भी पुलिस विफल रही है।

(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here