नवादा : नवादा में नरहट प्रखंड क्षेत्र के गंगटा गांव के धनार्जय नदी के पास पुल निर्माण में लगे संवेदक से अपराधियों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। तीन दिनों के अंदर राशि का भुगतान न करने पर निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की धमकी दी गई है। दहशत फैलाने के लिए दो मजदूरों के साथ मारपीट व चार चक्र गोली भी फायर की गई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खाली खोखा बरामद किया है ।
बताया जाता है कि देर रात शस्त्रों से लैस करीब आधा दर्जन अपराधियों ने कार्य करा रहे मुंशी मनोज कुमार से संवेदक का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने के साथ एक करोड़ की रंगदारी मांगी। रंगदारी का भुगतान न करने पर निर्माण कार्य को ध्वस्त कर उपकरणों को जलाने की धमकी के बाद चार चक्र गोली फायर किया तथा वहां रहे दो मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी । जाते जाते नारे भी लगाया । सभी गारोबिगहा रास्ते की ओर चलते बने। घटना के बाद कार्य को बंद कर सूचना पुलिस को दी गयी है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है ।
इस बावत रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है । जल्द ही अपराधियों के नामों का खुलासा किया जाएगा । इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
उन्होंने बताया कि संवेदक को मांगे जाने पर पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध करायी जाएगी । किसी भी हाल में काम को बाधित नहीं होने दिया जाएगा । बहरहाल घटना के बाद फिलहाल काम को बंद कर दिया गया है । काम में मजदूर भाग गये हैं । नरहट प्रखंड क्षेत्र के संवेदक से रंगदारी मांगने का यह दूसरा बङा मामला है।