Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

सोना लूट में शामिल थे पटना पुलिस के जवान

पटना : पिछले माह राजधानी के पिरमुहानी इलाके में गुजरात के एक व्यापारी से सोना लूटने की घटना में पटना पुलिस के चार जवान शामिल थे। एक किलो सोना लूट की इस घटना को सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से 400 ग्राम सोना और ढाई लाख नकद बरामद किया। लूट में शामिल सिपाही फरार बताये जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस जवानों की मिलीभगत से हुई इस लूट को अंजाम देने वाले गिरोह का मुख्य सरगना शुभम ज्वेलर्स का मालिक मनोज है। बाकरगंज के शुभम ज्वेलर्स का मालिक मनोज लाइनर था और उसी ने पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही वेद उर्फ लाली व उसके साथियों को व्यापारी के बारे में सारी सूचना दी थी। इस मामले में संवाददाता सम्मेलन कर सिटीएसपी ने बताया कि मनोज ने ही सारी साजिश रची थी और पुलिस लाइन में रहने वाले सिपाही वेद को इस लूट की योजना में शामिल किया। पिछले 13 जुलाई को गांधी मैदान थाना अंतर्गत पिरमुहनी चौराहे में गुजरात के एक व्यवसायी से इनलोगों ने चार अन्य अपराधियों की मदद से बीच चौराहा पिस्टल के बलपर एक किलो सोना लूट लिया। गिरफ्तार चारों अपरा​धियों— मनोज, चंदन, श्यामबाबू, शहजाद के बारे में कहा जाता है कि इन सभी ने लूट को अंजाम देने वाले पुलिस जवानों को इस अपराध में सहयोग दिया था। इन सभी को जेल भेज दिया गया है।