‘डिजिटल प्रोत्साहन पायलट योजना’ में बिहार शामिल

0

पटना : बिहार सहित देश के 18 राज्य डिजिटल प्रोत्साहन पायलट योजना में शामिल होने पर राजी हो गए हैं। जीएसटी कौंसिल ने डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए गांवों में रहने वाले गरीबों व केसीसी धारक किसानों को रुपे कार्ड और भीम एप से भुगतान करने पर टैक्स में 20 प्रतिशत की रियायत जो अधिकतम 100 रुपये होगा, देने का निर्णय लिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तथा जीएसटी मंत्री समूह के अध्यक्ष सुशील मोदी ने बताया कि नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई जीएसटी कौंसिल की बैठक में यह सहमति बनी। सर्वाधिक रोजगार पैदा करने वाले छोटे उद्योगों को राहत देने के लिए राज्यों से प्राप्त डेढ़ सौ से ज्यादा सुझावों पर विचार के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है। इसकी अनुशंसा पर सितम्बर के अंतिम सप्ताह में गोवा में होने वाली जीएसटी कौंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

पहली बार सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की समस्याओं पर विचार के लिए जीएसटी कौंसिल की आयोजित विशेष बैठक में राज्यों से आए डेढ़ सौ से ज्यादा सुझावों पर विचार के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया गया। मंत्री समूह इन सभी सुझावों पर विचार कर जीएसटी कौंसिल से अनुशंसा करेगा जिस पर दो महीने के अंदर छोटे उद्यमियों को राहत देने पर गोवा में आयोजित कौंसिल की बैठक में निर्णय लिया जायेगा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here