स्नान के दौरान तालाब में डूबने से तीन मरे

0

मोतिहारी : गुरुवार की दोपहर बिहार के पूर्वी चंपारण जिलांतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से दो किशोरी और एक किशोर की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि बहलोनपुर गांव के कुछ बच्चे एक तालाब में स्नान कर रहे थे। तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण दो किशोरी और एक किशोर डूब गए। मृतकों की पहचान बहलोनपुर गांव निवासी रूपलाल राय की 13 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी, शंभू राय की तेरह वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी और ललन राय के 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि प्रशासन की ओर से मृतकों के आश्रित्रों को नियम के अनुरूप मुआवजा राशि दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here