शौचालय निर्माण में कोताही बरतने वाले नपेंगे : डीएम

0

नवादा : नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मंगलवार को पकरीबरांवा किसान भवन में शौचालय निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के स्वच्छता ग्राहियों और जीविका दीदी से बारी-बारी से उनके निर्धारित वॉर्डों की जानकारी ली। इसके साथ ही इस कार्य में शत-प्रतिशत सफलता को लेकर कई टिप्स भी बताए।
उपस्थित स्वच्छता ग्रहियों ने जिलाधिकारी से अपनी बातें खुल कर रखते हुए कहा कि अगर कार्य निर्माण के तुरंत बाद भुगतान लाभुक को कर दिया जाय तो यह प्रतिशत बढ़ सकता है। निर्माण के 6 माह से भी अधिक हो गए, परंतु उनका भुगतान अभी तक नहीं मिला। इस पर उन्होंने बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार और कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार की जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि यह हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि निर्माण कार्य के बाद उन्हें भुगतान नहीं हो। उन्होंने आदेश दिया कि शेष बचे वार्डों में पंचायत स्तर पर एक प्रखंड पदाधिकारी को नियुक्त कर वहां के संबंधित पंचायत प्रतिनधि से लेकर प्रमुख तक का सहयोग लेकर इस कार्य को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि अगर पंचायत प्रतिनिधि दिलचस्पी नहीं लेते हैं तो उनके स्थान पर जिले के वैसे जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी का भी सहयोग लिया जायेगा जो सामाजिक कार्य को आगे बढ़ा सकें। मौके पर एमओ संतोष कुमार, पीओ मनरेगा जितेंद्र कुमार, सीडीपीओ अनिता कुमारी, जीविका प्रबन्धक उत्तम कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

श्मशान घाट पर नहीं बनेगा पुलिस अनुमंडल कार्यालय

जिले के पकरीबरांवा श्मशान घाट पर पुलिस अनुमंडल कार्यालय बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति जिलाधिकारी कौशल कुमार के सामने रखी। इस बाबत पकरी गांव के आशो पासवान, भूषण पासवान आदि ने डीएम से मिलकर व्यापार मंडल के समीप श्मशान घाट पर कार्य निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस श्मशान घाट पर पुलिस कार्यालय बनने से शव का दाह-संस्कार करने में मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। इससे लोगों की भावना को ठेस पंहुचेगी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने कहा कि आपलोगों की भावना से खिड़वाड़ नहीं किया जाएगा। वैसे इस मामले की कोई भी फाइल मेरे पास नहीं है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here