गया डीएम ने की लोक शिकायत के 26 मामलों की सुनवाई

0
लोक शिकायत मामले कि सुनवाई करते जिलाधिकारी अभिषेक सिंह
लोक शिकायत मामले कि सुनवाई करते जिलाधिकारी अभिषेक सिंह

गया : गया के ​डीएम ने आज लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई के तहत 26 मामलों की सुनवाई की। इनमें 16 मामलों का निष्पादन तुरंत कर दिया गया। 11 मामले भूमि अतिक्रमण के थे जिसमें 4 में पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। शेष में जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। परिवादी श्रीमती रोशन खातून, ग्राम प्रल्हाद बिगहा टनकुप्पा द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके आने जाने के रास्ते वाली सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। इस शिकायत की जांच अंचलाधिकारी टनकुप्पा के द्वारा करायी गयी एवं सही पाते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश पूर्व में दिया गया। इसे अब अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। इसी प्रकार श्रवण साव, ग्राम मीठापुर, थाना कोंच द्वारा शिकायत की गयी थी कि थानाध्यक्ष द्वारा उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। अपीलार्थी श्री राम स्वरूप यादव, ग्राम बाना, खिजरसराय की शिकायत में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसे अंचलाधिकारी खिजरसराय एवं पुलिस उपाधीक्षक, नीमचक बथानी को निर्देशित करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करने की बात कही गई। अपीलार्थी चंद्रदेव यादव, अंचल मोहनपुर द्वारा आम रास्ता को अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत की गई थी और जिसमें अंचलाधिकारी मोहनपुर को निर्देशित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करायी गयी। अब वह भूमि अतिक्रमण मुक्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here