छपरा : बिहार में सारण के डीएम आवास से आज एक विशाल अजगर को पकड़ा गया। अजगर सांप आवस की बाहरी चहारदीवारी के नीचे अंदर जमीन में पड़ा हुआ था। अचानक राहगीरों की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने हो—हल्ला मचाया। शोर सुनकर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वन विभाग के अधिकारियों को खबर देकर बुलाया। इसके बाद अजगर को पकड़ा गया। इसके बाद अजगर को देखने के लिए वहां हुजूम इकट्ठा हो गया। मौके पर स्थानीय थाना को भी बुलाया गया। डीएम आवास पर तैनात एक बॉडीगार्ड ने रेस्क्यू टीम के सदस्यों के साथ मिलकर अजगर को पकड़ने तथा उसे बोरे में बंद करने में बहादुरी की भूमिका निभाई। बाद में वन विभाग के कर्मि अजगर को ले गए। वन पदाधिकारियों ने अजगर को पटना के चिड़ियाघर भेजने की बात कही है।