नवादा : नवादा में शराब विक्रेताओं का मनोबल काफी बढा हुआ है। विरोध करने पर वे मारपीट तथा जान लेने पर भी उतारू हो जा रहे हैं। ताजा मामला अकबरपुर बाजार का है जहां संगत के महंथ नेपाल बक्स दास पर अवैध शराब विक्रेताओं ने कल देर रात जानलेवा हमला कर दिया। सूचना थाने को दी गयी है।
बताया जाता है कि शनिवार की देर रात संगत के पीछे वाले हिस्से में अवैध शराब की बिक्री के साथ जुए का खेल चल रहा था। काफी शोरगुल के बाद महंथ जी वहां पहुंचे तथा परिसर में शराब की बिक्री व जुआ खेलने से मना किया। इससे तिलमिलाए शराब कारोबारियों ने बाबा पर राॅड से जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में आये बाजार के धर्मेन्द्र कुमार का सिर फोङ दिया गया।
महंथ ने इसकी सूचना थाने में दर्ज करायी है जिसमें रहीमपुर के सुरेश मांझी समेत अन्य अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। आरोपी घर छोङ फरार होने में सफल रहे हैं।