द. कोरिया व यूएस का दल पहुंचा खनवां

0

नवादा : दक्षिण कोरिया व यूएसए के प्रतिनिधियों ने बुधवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जन्मभूमि नरहट प्रखंड अंतर्गत आदर्श गांव खनवां का दौरा किया। इस क्रम में प्रतिनिधियों ने वहां खादी ग्राम में चलाये जा रहे सोलर चर्खा के माध्यम से सूत कताई व खादी वस्त्र निर्माण तथा बिक्री का जायजा लिया।
प्रतिनिधियों ने वहां काम कर रही महिलाओं—माधुरी देवी, पुतुल कुमारी, अनीता देवी आदि से सोलर चर्खा चलाने व उससे प्रतिदिन होने वाली आय की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वस्त्र उत्पादन में लगे कामगारों से तकनीक के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर खादी निर्मित जैकेट का अवलोकन किया। लागत व उसके बाजार में पहुंचने तक की जानकारी प्राप्त उन्होंने ली।
प्रतिनिधियों ने वहां मौजूद प्रबंधक से कार्य के तरीके के बारे में पूछा तथा बाजार व उससे कंपनी को होने वाले नफा—नुकसान पर विस्तार से चर्चा कर अपने यहां उद्योग लगाने में तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। करीब तीन घंटे के प्रवास में दोनों देशों के प्रतिनिधि काफी प्रभावित दिखे। बता दें कि आदर्श गांव खनवां के सोलर चर्खा व खादी वस्त्र निर्माण तथा बिक्री की चर्चा अब विदेशों में भी होने लगी है। कई विदेशी संस्थान के लोगों का आना आरंभ हो गया है। मौके पर ग्रामीण पप्पु कुमार, प्रबंधक विजय पांडेय समेत संस्थान के कई अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here