पटना : पटना हाईकोर्ट ने बिहार दारोगा भर्ती के रिजल्ट पर आज रोक लगा दिया। याचिकाकर्ता की रिट पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार और राज्य पुलिस आयोग को नोटिस जारी कर मामले में जवाब तलब किया है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख चार सप्ताह बाद तय की है।
अदालत सूत्रों के अनुसार न्यायमूर्ति शिवाजी पांडेय की कोर्ट ने दारोगा भर्ती के रिजल्ट घोषित करने के मामले की सुनवाई करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पर इस आदेश का असर नहीं पड़ेगा और वह जारी रहेगी। याचिकाकर्ता ने यह आरोप लगाते हुए रिट दायर किया था कि इसमें रिजल्ट प्रकाशन में आरक्षण के प्रावधानों का नियमत: पालन नहीं किया जा रहा। इसी को लेकर हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है।
गौरतलब है कि बिहार में दारोगा के 1717 पदों के लिए करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीद्वारों की मुख्य परीक्षा ली गयी। मेन्स परीक्षा का अभी हाल ही में रिजल्ट घोषित किया गया था। मामले में अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी।