रोटरी क्लब छपरा ने शिक्षकों को किया सम्मानित

0

छपरा : रोटरी क्लब छपरा ने शिक्षक दिवस पर 25 शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं राष्ट्र निर्माण पुरस्कार स्वरूप प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ राकेश प्रसाद थे। स्वागत करते हुए पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन ज़ीनत ज़रीना मसीह ने कहा कि शिक्षक एक ऐसा दीपक है जो जलता खुद है, पर उसके जलने से सारा जहां रौशन हो जाता है। वहीं अध्यक्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय ने कहा कि मैं भी शिक्षक हूं। आप सबों को सम्मानित होते हुए देख मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। आप से ही समाज को अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफ़ेसर एवं अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ मिलते हैं। हमें गर्व है कि हम शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, अन्य क्षेत्र में भी उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सम्मानित करती है। सचिव पुनितेश्वर ने रोटरी द्वारा अभी तक सेवा के क्षेत्र में किये कार्यों को बताया। वहीं राष्ट्र निर्माण पुरस्कार के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर शहज़ाद आलम ने कहा कि शिक्षकों का चुनाव उनके ही विद्यालय के बच्चों ने किया है। रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा दिये गए फॉर्म पर बच्चों ने अंक अंकित किये, जिसके आधार पर ही शिक्षक चयनित किये गये हैं। वे सभा का संचालन भी कर रहे थे। मुख्य अतिथि डॉक्टर राकेश प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आप को सम्मानित करते हुए हम रोटेरियन सम्मानित हो रहे हैं। आप एक कुम्हार की भांति कार्य करते हैं। जिस लगन से एक कुम्हार अपने मिट्टी को तपा कर, गाला कर एक सुंदर बर्तन बनाता है,उसी प्रकार आप भी समाज बनाते हैं। मैं आपको प्रणाम करता हूं। उन्होंने रोटरी इंडिया लिट्रेसी मिशन के तहत आने वाली योजनाओं के बारे में बताया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ उषा वर्मा ने कहा कि शिक्षक का तो कोइ मोल नहीं है। वह तो भगवान की अनमोल रचना है। वही इस औसर पर ररोटेरियन सुशील शर्मा, रोटेरियन विनोद कुमार सिन्हा, रोटेरियन करुणा सिन्हा, रोटेरियन सरोज वर्मा, रोटेरियन सुरेश सिंह, रोटेरियन राकेश गुप्ता आदि मोजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here