नवादा : नवादा मंडल कारा में जेल में बंद कैदियों से मिलने वालों से वसूली किये जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है, ऐसी भी बात नहीं। पूर्व में भी इससे संबंधित वीडियो वायरल हुए हैं। तब मामले को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया। लेकिन कार्रवाई के नाम पर तबादला जैसी छोटी—मोटी कार्रवाई कर जेल प्रशासन ने अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली।
अब सोमवार को एक बार फिर जेल गेट पर तैनात जवान द्वारा जबरन वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मंडल कारा के मेन गेट पर एक पुलिसकर्मी बंदी के परिजनों से पैसा मांगते हुए दिख रहा है। पुलिसकर्मी परिजनों द्वारा पूर्व में दी गयी राशि से खुश नहीं होता तथा वह उनसे और ज्यादा पैसे मांग रहा है।सवाल सिर्फ वीडियो में जेलकर्मी द्वारा बंदी से मिलवाने की एवज में मुलाकाती से मांगे जा रहे 40 रूपये का ही नहीं है। आश्चर्य यह है कि ऐसे कई मामले लगातार जिला में सामने आ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई का डर नियमों को तोड़ने वालों में नहीं बैठ रहा। इसके पूर्व यातायात पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालक की सरेआम निर्ममतापूर्वक पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। तब एसपी हरि प्रसाथ एस ने उन्हें निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया। पर इस कार्रवाई का कोई असर नियम तोड़ने वालों पर नहीं हुआ। तभी तो अब जेल गेट पर तैनात जवान की करतूत संबंधी यह नया वीडियो सामने आया है।