नकली नोट छाप अमीर बनने की चाहत ने छात्र को पहुंचा दिया सींखचों के भीतर

0

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में पुलिस ने सोमवार को जाली नोटों के एक संगठित संजाल को उद्भेदित करने में सफलता हासिल की। जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज नकली नोट कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए नोट छापने की मशीन और छपे हुए नोट समेत एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि उसे गुप्त सूचना मिली कि करिहारा गांव स्थित एक मकान में जाली नोट का कारोबार किया जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस की टीम ने वरूण मिश्रा के घर पर छापा मारकर करीब 10 हजार रूपये के नकली नोट बरामद किया। बरामद नोटों मे एक-एक सौ के 36 और दो-दो सौ के 30 जाली नोट शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि उक्त मकान से जाली नोट छापने वाली प्रिंटर मशीन, नोट के कागज और मोबाईल फोन समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं हैं। इस दौरान जाली नोटों के धंधे में शामिल छात्र नीतेश कुमार को दबोचा गया।
गिरफ्तार नीतेश गुजरात के सूरत में पढ़ाई करता था और हाल ही मे वह अपने गांव आया था। पुलिस गिरफ्तार युवक के बयान पर इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here