पूर्व एमएलसी को मार डालने की साजिश रचते पांच गिरफ्तार

0

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू यादव की हत्या की योजना बनाते एक पूर्व प्रत्याशी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपीसुधीर कुमार पोरिका ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना के आधार पर जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के थरथरी मोड़ के पास से अपराध की योजना बना रहे पांच लोगों को दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, 40 कारतूस, 12 मोबाइल एवं एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में हिलसा थाना के रसाय बिगहा गांव निवासी स्व. राम किशोर सिंह का पुत्र शिवानंद सिंह, थरथरी थाना के कनक बिगहा गांव निवासी राम विलास सिंह का पुत्र जितेंद्र सिंह, बेना थाना के ताड़पर गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह का पुत्र गौरव कुमार और नूरसराय थाना के बृजपुर गांव निवासी श्याम देव राम का पुत्र विक्की कुमार शामिल हैं। यह सभी नालंदा जिले के निवासी हैं। एक अन्य अपराधी गया जिले के बेलागंज थाना के बाला बिगहा गांव का रहने वाला है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है, संभावना है कि कुछ अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here