छपरा : सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक ट्रक से करीब पचास लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित नकली कफ सिरप जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी। इस दौरान ट्रक से 235 कार्टन फेंसेड्रिल कफ सिरप बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बैन कफ सिरप की कीमत करीब पचास लाख रुपये है।
श्री राय ने बताया कि प्रतिबंधित सीरप को बड़ी चालाकी से ट्रक में मेटल पूर्जों के बीच छिपाया गया था ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। इस सिलसिले में सप्लायर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।