पटना : अपराधियों पर सत्ता के इकबाल का क्या असर रह गया है इसकी बानगी सीएम की कानून व्यवस्था पर हुई समीक्षा बैठक के दौरान दिखी। इधर सीएम बैठक कर रहे थे, उधर अपराधियों ने प्रदेश में हत्या की तीन घटनाओं को अंजाम दे डाला। बदहाल कानून व्यवस्था पर विपक्ष का हमला झेल रहे मुख्यमंत्री पुलिस के आला अधिकारियों पर जमकर बरसे। उन्होंने अफसरों से कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया।
बुधवार को पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग में सीएम ने अफसरों को चेताया कि अपराध पर जीरो टॉलरेंस दिखाएं तथा इसके लिए वे खुद ही जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य में हत्या, रेप और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं के बढ़ने पर पुलिस अधिकारियों को फटकार भी लगाई। बताया जाता है कि सीएम अब खुद भी क्राइम को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी और उसके फॉलो अप की मॉनिटरिंग करेंगे।
हाल के दिनों में राज्य में हत्या, रेप, लूट, अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी ने विपक्ष को बदहाल कानून व्यवस्था राज्य सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। ये घटनाएं सुशासन के दावों की हवा निकाल रहे हैं। इसे देखते हुए सीएम ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय करने के निर्देश दिए। यह हिदायत भी दी गई कि पिछली बार जो टारगेट दिया गया था, उस पर कितना अमल हुआ, इसकी लगातार और सघन मॉनिटरिंग होनी चाहिए।