मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पारिवारिक कलह से परेशान सेना के एक जवान ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार असम राईफल्स में पदस्थापित जवान धीरेन्द्र मिश्रा छुट्टी लेकर एक माह पूर्व भीखनपुरा मुहल्ला स्थित अपने घर आया था। जवान ने देर रात अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह में घर के लोगों को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जाता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज छानबीन कर रही है।