गया : जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी विजय कुमार उर्फ ग़ोलु यादव ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति कर कहा कि पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छात्र जदयू के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोहित प्रकाश की जीत लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। छात्रसंघ चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की गई। पीयू में संघर्षवादी समाजवादी सोच को सत्ताधारियों ने एक मैनेजमेंट के तहत कुचल डाला। गोलू ने कहा कि यह छात्रसंघ चुनाव मैनेजमेंट, पैसा, पावर और सत्ता की जीत है। पिछली बार की तरह पुनः पीयू की हार हुई है, यहां के विचारों की हार हुई है, सामाजिक न्याय की हार हुई है, नैतिकता की हार हुई है। चुनाव में छात्र जाप ने एक विकल्प देने का काम किया था। लेकिन धनपशु के आगे हमलोग हार गए। जन अधिकार छात्र परिषद और जन अधिकार पार्टी छात्र हित की लड़ाई शुरू से ही लड़ती रही है और आगे भी इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे।