समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के हलई आउट पोस्ट थाना क्षेत्र के दिहिया पुल के समीप एक पुल निर्माण कंपनी के आधार शिविर पर देर रात सशस्त्र अपराधियों ने हमला कर एक जेसीबी, दो मोटरसाइकिल समेत अन्य समानों को जला दिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि दिहिया पुल के पास बने एक निजी पुल निर्माण कंपनी के आधार शिविर पर 10-12 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने देर रात हमला कर दिया। अपराधियों ने वहां रखे एक जेसीबी मशीन, दो मोटरसाइकिल समेत अन्य सामानों में आग लगा दी। प्रतिरोध करने पर पुल निर्माण कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई।
इधर, समस्तीपुर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने पूरे मामले को स्थानीय ठिकेदारों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि घटना की हर बिन्दुओं पर जांच की जा रही है और इस कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।