मुजफ्फरपुर में लापता दवा दुकानदार का शव बरामद

0

मुजफ्फरपुर : बिहार पुलिस ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से दो दिन पूर्व लापता हुए एक युवक का शव बरामद किया। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने माड़ीपुर मुहल्ला स्थित पावर हाऊस के निकट एक निजी अस्पताल के निमार्णाधीन चौथी मंजिल से युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान छब्बीस वर्षीय पंकज कुमार के रूप में की गयी है जो उसी अस्पताल में चल रही दवा दुकान का कर्मचारी था।
पंकज दो दिनों से लापता था। शव देखने से लगता है कि कि उसकी दो दिन पूर्व हत्या की गयी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here