लखीसराय : बिहार में लखीसराय जिले के कजरा थानांतर्गत राजघाट कोल के निकट रविवार की देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने सोमवार को यहां बताया कि गौसपुर गांव निवासी तीस वर्षीया बसंती देवी को कल रात माओवादी जबरन उठाकर अपने साथ लेकर चले गये।फिर राजघाट कोल के निकट उन्होंने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
श्री उपाध्याय ने बताया कि मृतका का पति उमेश पासवान पहले माओवादी संगठन में शामिल था। फिलहाल वह जेल में बंद है। सूत्रों के अनुसार हत्या का कारण पुलिस मुखबिरी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।