नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू के घर पर रविवार की देर शाम रोड़ेबाजी की गई। रोङेबाजी में घर के बाहर खड़ी चारपहिया गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह बबलू ने कहा कि शराब माफिया ने उनके घर पर हमला करवाया है। उन्होंने बताया कि शराबबंदी के बावजूद गांव के कुछ लोग शराब के धंधे में लिप्त हैं। उन्होंने पूर्व में ऐसे लोगों का जमकर विरोध किया था। जिससे चिढ़कर उन लोगों ने घर पर हमला बोला है।
उन्होंने गांव के ही संजय सिंह को शराब के धंधे का सरगना बताते हुए कहा कि वह पूर्व में भी शराब के साथ जेल जा चुका है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांव में शराब का कारोबार जोर- शोर से चल रहा है। पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर हर बार शराब की खेप पकड़ी जाती है लेकिन प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं करने के कारण शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
भाजपा जिलाध्शक्ष शशी भूषण ने कहा कि वर्तमान एसपी को भी मैंने शराब को लेकर सूचना दिया था। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वे शराब माफियाओं का हमेशा विरोध करते रहे हैं, जिसके कारण आज उनके घर पर हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाबत पुलिस को सूचना दे दी गई है। इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अभी तक भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई आरंभ की जाएगी।