छपरा : छपरा नगरपालिका चौक पर बुधवार को अपनी मांगें नहीं माने जाने से नाराज छात्रों ने अपने संगठन ‘आरएसए’ के बैनर तले जेपी विवि के कुलपति का पुतला फूंका। छात्रों ने आरोप लगाया कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2016-18 में नामांकन के नाम पर बेतहाशा फीस बढ़ोतरी कर उनका आर्थिक शोषण विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है। स्नातकोत्तर कला संकाय, कॉमर्स संकाय, मानविकी संकाय आदि में नामांकन के लिए पहले 710 रुपये लगते थे। वहीं साइंस संकाय में 910 रुपये लगते थे। लेकिन विश्वविद्यालय ने इन संकायों में नामांकन के लिए 2220 रुपया तथा साइंस संकाय में 4000 रुपया कर दिया। राजभवन के जिस पत्र का हवाला देकर बेतहाशा वृद्धि की गयी है, उसका भ्रामक संदर्भ दिया गया है। अभी द्वितीय सेमेस्टर के नामांकन में यही रुपए लिए गए हैं।मिसलेनियस के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली के रूप में कला संकाय, मानविकी संकाय एवं कॉमर्स संकाय से 1240 रुपया अधिक वसूला जा रहा है। वहीं साइंस संकाय में 2800 रुपया अधिक वसूला जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा स्पष्ट है कि सारण प्रमंडल के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा में मिसलेनियस के नाम पर बाधा खड़ी की जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन जिस मिसलेनियस के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है, उसे तुरंत वापस ले अन्यथा यहां के गरीब छात्र उच्च शिक्षा से महरूम रह जायेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय, संगठन महासचिव विशाल सिंह, पृथ्वी चंद्र, विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष गुलशन यादव, जगदम महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की अध्यक्ष सोनम कुमारी, जयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार, संयुक्त सचिव पूनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन कुमार, सचिन कुमार, रितु कुमारी, रानी कुमारी, कवि यादव, रुपेश यादव, विवेक कुमार समेत अनेकों छात्र उपस्थित हुए।