मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

0

छपरा : भगवान बाजार थाना क्षेत्र में भरत मिलाप चौक स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान आज एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद मरीज के आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा शुरू होते ही चिकित्सक एवं कर्मी भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार नर्सिंग होम के डॉक्टर ललित किशोर ने गोपालगंज के बैकुंठपुर थानांतर्गत फैजुल्लापुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार सिंह के पैर का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के अगले ही दिन मरीज को बुखार हो गया जिसका इलाज चिकित्सक कर रहे थे। स्थिति बेकाबू होने पर डॉक्टर ने परिजनों को कहा कि इसे पटना ले जाइए। लेकिन एम्बुलेंस में चढ़ाते वक्त ही मरीज की मौत हो गई। उसके बाद डॉक्टर ललित किशोर एवं कर्मचारियों ने हॉस्पिटल में ताला बंद कर दिया और फरार हो गए। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक्टर की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here