छपरा : सारण शहर के हेम नगर स्थित जलसा विवाह भवन में जिला क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष बंदामुंडा सिसवन निवासी अजय सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विजय राज सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए। एससी एसटी एक्ट जैसे काले कानून को सरकार वापस ले। अगर सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो आर पार की लड़ाई होगी। इस कानून से समाज के एक बड़े वर्ग का दमन हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप सौरव एवं कार्यक्रम का संचालन धीरज सिंह सूर्यवंशी ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला के मुख्य संरक्षक अभिमन्यु रघुवंशी ने किया। इस मौके पर बिहार प्रदेश के मुख्य संरक्षक शैलेंद्र सिंह, प्रदेश के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह, रमाकांत सिंह सोलंकी, पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा, सीपीएस के निर्देशक हरेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री टुन्ना सिंह, नागेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, पप्पू सिंह, कुंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह, मृत्युंजय सिंह, शशि भूषण सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों को तलवार देकर सम्मानित किया गया।