बिहार भर में अटल जी को दी जाएगी ‘काव्यांजलि’

0

पटना : बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में काव्यांजलि देगा। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेंद्र राय की अध्यक्षता में रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें इस योजना को अंतिम रूप दिया गया। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की ओर से आगामी 15 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से भारतीय राजनीति के अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

swatva

बैठक के बाद संयोजक रमेंद्र राय ने बताया कि अटल जी एक महान राजनेता ही नहीं थे, बल्कि वे समर्थ कवि, विचारक, पत्रकार, संपादक व संवेदनशील लेखक भी थे। उनके विचार व संसदीय जीवन के अध्ययन से समाज को अपनी समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त करने की क्षमता हासिल होगी। भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में अटल जी का काल एक विशेष युग के रूप में जाना जाएगा। अटल जी का बिहार से लगाव रहा है। यहां के सभी क्षेत्रों में उनकी स्मृतियों के पावन बिंदु अंकित हैं। बैठक में 30 सितंबर को प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों के साथ ही सभी जिलों के संयोजक भी शामिल होंगे। उसी दिन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की ओर से ‘अटल जी के विचार’ पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here