भागलपुर में युवा जदयू का सम्मेलन

0

पटना : छात्र जदयू के जिला सम्मेलन में भागलपुर और नवगछिया में बिहार विधान परिषद् सदस्य श्री रणवीर नंदन ने कहा कि अंग प्रदेश की नगरी में जाकर ऐसा लगा कि हम महाबली कर्ण को निकट से महसूस कर रहे हैं। अंग नगरी में दानवीर की छटा बिखरती महसूस हुई। महाभारत युद्ध के प्रत्यक्ष प्रमाण रहे कर्ण की नगरी में उपस्थित भाइयों को देखकर सुखद अनुभव हुआ। हमने आज जिस नगरी में छात्र जदयू का जिला सम्मेलन किया, उसे अंग प्रदेश कहा जाता रहा है। यहां के राजा दानवीर कर्ण रहे हैं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अगर किसी ने उचित स्थान दिया, वह राजा कर्ण ही थे। अंग प्रदेश के आप युवाओं में कर्ण की भावना होनी चाहिए। आप समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करें। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है। इसके लिए योजनाएं तैयार की हैं। इन योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाकर आप इसमें मदद कर सकते हैं। युवाओं के बीच जाना एक अलग ही अनुभव देता है। भागलपुर के युवाओं में जिस प्रकार का तेज दिखता है, वह भी किसी को ऊर्जावान बना सकता है। हमने भी ऊर्जा ली। साथ ही, छात्रों के बीच अपनी बात रखी तो उनकी सीखने की जबर्दस्त प्रवृति को देखकर अच्छा लगा। हमने युवाओं को कौशल युक्त होने का सुझाव दिया। इसका स्वागत मौजूद युवाओं ने किया।

(राजीव राजू)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here