समस्तीपुर : समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर एक युवक ने अपनी ही दादी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। लालच से मदांध पोता रिश्तों को निर्ममता से टुकड़े—टुकड़े करने के बाद आराम से फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामभद्रपुर गांव में शुक्रवार की देर रात सुरजीत शर्मा की अपनी दादी से जायदाद को लेकर बहस हो गई थी। फिर उसने आव देखा न ताव, चाकू उठाया और अपनी ही 65 वर्षीय दादी रामदुलारी देवी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार रामदुलारी का अपने पोते के साथ जमीन के एक टुकड़े को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।