जानिए, कौन है राज्य का पहला वाई—फाई गांव?

0

नवादा : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा श्रीकृष्ण सिंह की जन्मभूमि और नवादा का आदर्श गांव खनवां राज्य का पहला ऐसा गांव बन गया है जो पूरी तरह वाई—फाई सुविधा से लैस है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक समारोह में आज इसका शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खनवां के सभी लोगों को मुफ्त में वाई फाई की सुविधा हर पल मिलेगी। इसका लाभ गरीब से लेकर अमीर तक ले सकेंगे। खासकर स्कूली बच्चों व युवाओं को देश दुनिया में हो रहे परिवर्तन की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही युवाओं व महिलाओं को रोजगार के लिए नैपकिन बनाने की मशीन व एलईडी बल्व बनाने की यूनिट भी लगायी जाएगी। सोलर चरखा की तरह हर घर में रोजगार का अवसर प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। धीरे-धीरे खनवां के लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर होने से गांव खुशहाली की ओर अग्रसर होने लगा है।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशी भूषण कुमार बब्लू, विनय सिंह, बीरेन्द्र सिंह, मुखिया संतोष रजक, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार, पप्पू सिंह समेत भारी संख्या में अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here