हत्यारों की गिरफ्तारी को ले महिलाओं ने थाना घेरा

0

नवादा : उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव में प्रेम प्रसंग में की गयी युवक की हत्या के मामले में प्रेमिका के नौ परिजनों को नामजद किया गया है।। गांव के बाहर स्थित कुंए से बरामद प्रेमी युवक अतिश पासवान के शव के मामले में मृतक की मां जयमंती देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्शन गांव की महिलाओं ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया गया व इसे आत्महत्या बताने वालों को साजिशकर्ता बताया। उन्होंने थानाध्यक्ष रवि पासवान से ऐसे गुमराह करने वाले लोगों पर कङी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद देर शाम घेराव वापस ले लिया गया।
प्राथमिकी में प्रेमिका के नौ परिजनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसमें प्रेमिका के पिता बिरजू रविदास, रामबृक्ष रविदास, नवलेश रविदास, रामावतार रविदास, गोरेलाल रविदास, विन्दा रविदास, आतिश रविदास, प्रेमन रविदास व कमलेश कुमार के नाम शामिल हैं। घटना के बाद से सभी आरोपित घर में ताला लगाकर फरार हैं। पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई है।

(रवीन्द्र नाथ भैया)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here