Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा बिहार अपडेट

जंगल में छापा मार पुलिस ने तोड़ीं छह शराब भट्ठियां

नवादा : बिहार में नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड के हरनारायणपुर कोलवा के जंगलों में छापेमारी कर पुलिस ने सोमवार को महुआ शराब निर्माण कर रही छह भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 110 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त कर लिया। जबकि करीब एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को बहा दिया गया। हालांकि कारोबारी फरार होने में सफल रहे। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।

बताया जाता है कि थानाध्यक्ष रवि पासवान को कोलवा पहाङी इलाके में व्यापक पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में एसएसबी जवानों व स्थानीय थाना पुलिस ने छापामारी कर करीब आधा दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया व उपकरणों को जब्त कर लिया। करीब पांच हज़ार किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। शराब निर्माण के लिये उपयोग में लाये जा रहे 550 किलोग्राम रावा को बहा दिया गया। शराब बनाने के उपकरणों को आग के हवाले किया गया है। इस छापामारी के बाद अवैध शराब निर्माताओं में हङकंप कायम हो गया है। छापामारी का नेतृत्व एएसबी कमांडेंट नागेश्वर दास ने किया।