नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जंगलों व पहाङों से घिरे भानेखाप के पास सुरक्षा बलों ने छापामारी कर अवैध शराब की दर्जन भर भट्ठियों को आज ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में 25 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 5000 किलोग्राम महुआ को नष्ट कर शराब बनाने के उपकरणों को जब्त किया गया है। कारोबारी फरार होने में सफल रहा है ।
बताया जाता है कि एएसपी अभियान आलोक कुमार अपने स्वाॅट दस्ते के साथ भानेखाप में अवैध अभ्रक खदान पर छापामारी करने जा रहे थे। इस क्रम में उनकी नजर चुलाई जा रही महुआ शराब पर पङते ही कार्रवाई आरंभ की तथा लगभग एक दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के आने के पूर्व सभी कारोबारी फरार होने में सफल रहे। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।