मुजफ्फरपुर : पूर्व-मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर स्टेशन के निकट बुधवार 29 अगस्त की सुबह एक शिक्षिका की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि पंखाटोली मध्य विद्यालय में पदस्थापित 57 वर्षीय शिक्षिका तारा गुप्ता सुबह विद्यालय जाने के लिए घर से निकली। आमगोला ओवरब्रिज के निकट पटरी पार कर विद्यालय पहुंचने की जल्दी में वो थीं। तभी झारखंड के हटिया से चलकर गोरखपुर जा रही मौर्य एक्सप्रेस की चपेट में वह आ गईं। ट्रेन से कटने से उनकी वहीं मौत हो गई। हादसे के बाद दीवान रोड निवासी शिक्षिका के शव को मुजफ्फरपुर जीआरपी थाना लाया गया। परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
(विजय शाही)