बेगूसराय : बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार से लापता एक व्यक्ति का शव आज मंगलवार को गन्ने के खेत से बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के धर्मपुर वार्ड संख्या चार के रहने वाले खलठ महतो कल से लापता थे। परिजनों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। सुबह ग्रामीण जब गन्ने के खेत की तरफ गए तो उन्होंने उसका शव खेत में पड़ा हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि उसकी कहीं और हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया है।