छपरा : रेलवे 28 अगस्त यानी मंगलवार को छपरा से आनंद विहार के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। रेलवे परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए चलाई जा रही है।